अयोध्या: अब राम मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात होगी NSG की टुकड़ी, इसलिए हुआ ये निर्णय

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अयोध्या: अब अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टुकड़ी स्थायी रूप से तैनात की जाएगी. इसी क्रम में 17 जुलाई को एनएसजी की एक टुकड़ी अयोध्या पहुंच रही है. वह चार दिनों तक अयोध्या में रहकर राम जन्मभूमि और आस-पास की सुरक्षा परखेगी. यह टीम अयोध्या में 20 जुलाई तक रहेगी.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने के बाद से आतंकी खतरे की आशंका बढ़ी है. केंद्र सरकार इस प्रकार के खतरों से निपटने की योजना पर काम कर रही है. दरअसल, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. हर रोज एक लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं. ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी का हब बनाने की योजना तैयार की गई है. सूत्रों के मुताबिक, एनएसजी हब में ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती की जाएगी.

एनएसजी की टीम 17 अप्रैल को अयोध्या पहुंच रही है. वह पूरे राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा की समीक्षा करेगी. यदि आतंकी हमले होते हैं तो उससे कैसे निपटा जा सकता है, इसको लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए टीम मंथन करेगी. अयोध्या के आस-पास की सुरक्षा की भी समीक्षा की जाएगी. अभी रामनगरी में रामनवमी, सावन, कार्तिक परिक्रमा मेले में एटीएस की तैनाती की जाती है. राममंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब एसएसएफ संभाल रही है. इसके अलावा सीआरपीएफ व पीएसी की भी तैनाती की गई है. एसएसएफ के जवानों को एनएसजी की ओर से ही ट्रेनिंग दी गई है. स्पेशल फोर्स के 200 कमांडो अयोध्या में अभी सुरक्षा में तैनात हैं.

2005 में हुआ था आतंकी हमला
राम मंदिर को हमेशा से ही खतरा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी आतंकी खतरे का अलर्ट आया था. इससे पहले पांच जुलाई 2005 को रामलला जब टेंट में विराजमान थे, तब आतंकियों ने हमला किया था. सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से हमले में शामिल सभी पांच आतंकवादी मार गिराये गए थे. इस हमले के बाद राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई. अब मंदिर बनने के बाद सुरक्षा को लगातार हाईटेक किया जा रहा है.

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This