किस्मत बदल देंगे सावन महीने में किए गए ये उपाय, जानिए

भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है.

माना जाता है कि सावन महीने में भगवान शिव की विधिवत अराधना करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं.

शास्त्रों के अनुसार, सावन महीने में कुछ खास उपाय करने से भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्ति होती है और जातकों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.

सावन के पहले दिन शिव मंदिर में जाएं फिर जल में काला तिल डालकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें. इससे भगवान शिव अपने भक्तों की मुराद पूरी करते हैं.

सावन महीने में अपने घर में रोजाना गोमूत्र का छिड़काव करें और धूपबत्ति जलाएं. इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है.

सावन महीने में गरीबों और जरूरतमंदों को दान करने और उनकी सेवा करने से लंबे समय से चली आ रही बीमारियों से मुक्ति मिलती है.

सावन महीने में माता पार्वती को चांदी का पायल अर्पित करने से नौकरी-कारोबार में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)