Diljit Dosanjh के फैन हुए कनाडा के पीएम, कॉन्सर्ट में आकर दिया सरप्राइज

बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ लगातार अपनी एक्टिंग और गानों से दुनियाभर के लोगों का दिल जीत रहे हैं.

दिलजीत जगह-जगह पर कॉन्सर्ट करते रहते हैं. हाल ही में सिंगर ने कनाडा में कॉन्सर्ट किया, जहां उनकी आवाज सुनने के लिए लाखों लोग मौजूद थे.

वहीं, दिलजीत के कॉन्सर्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी अचानक जा पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कॉन्सर्ट में पीएम ट्रूडो स्टेज पर पहुंचकर दिलजीत को सरप्राइज देते हैं. वहीं, दिलजीत उनका हाथ जोड़कर वेलकम करते हैं.

दिलजीत ने इस दौरान का वीडियो शेयर कर लिखा- 'विविधता 🇨🇦 की ताकत है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनते देखने आए. हमने रोजर्स सेंटर के सारे टिकट्स आज बेच दिए.'

इसके साथ ही दिलजीत आखिरी में सभी के साथ मिलकर बोलते हैं 'पंजाबी आ गए ओए.'

वहीं, पीएम ट्रूडो ने भी कॉन्सर्ट के दौरान की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'दिलजीत दोसांझ को उनके शो से पहले बधाई देने के लिए रोजर्स सेंटर में रुके.

कनाडा एक महान देश है - जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियमों में भीड़ जमा कर सकता है. विविधता सिर्फ़ हमारी ताकत नहीं है. यह एक महाशक्ति है.'