India-Maldives: भारत के उच्चायुक्त महावर ने रविवार को मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुइज्जू का आभार व्यक्त किया. साथ ही मालदीव के लोगों की प्रगति और विकास में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए भारत अटूट प्रतिबद्धता दोहराई.
इस दौरान दोनों देश महासागर में शांति और स्थिरता बनाए रखने की दिशा में मिलकर करने के लिए सहमति व्यक्त करने के साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों के बीच और भी मजबूती लाने के विषय पर चर्चा की. वहीं, मालदीव में भारत द्वारा शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं पर भी बातचीत हुई.
मुइज्जू ने की भारत की सराहना
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, राष्ट्रपति मुइज्जू ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार द्वारा किए गए गर्मजोशी से स्वागत और उदार आतिथ्य की सराहना की. उन्होंने मालदीव के विकास में सहायता करने और मालदीववासियों की आवश्यक्ताओं को पूरा करने के भारत की प्रतिबद्धता के लिए उन्होंने आभार प्रकट किया.
भारतीय उच्चायुक्त और राष्ट्रपति मुइज्जू के मुलाकात के बाद भारतीय उच्चायोग ने राष्ट्रपति कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भारत मालदीव के साथ अपने विशेष संबंधों को और बढ़ाने को उच्च महत्व देता है.
भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस भेजने का लिया फैसला
आपको बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू ने बीते साल नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था, जिसके तुरंत बाद ही मुइज्जू ने भारत से उपहार में दिए गए तीन विमानन प्लेटफार्मों का संचालन करने वाले लगभग 90 भारतीय सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने के लिए कहा था. राष्ट्रपति मुइज्जू के इस फैसले के बाद भारत और मालदीव के बीच संबंध गंभीर तनाव आए गए थे.
इसे भी पढ़ें:-Nepal: नेपाल में चौथी बार ओली संभालेंगे प्रधानमंत्री पद, राष्ट्रपति पौडेल दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ