S jaishankar: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने एक वीडियो संदेश में मार्शल द्वीप गणराज्य को 10वें माइक्रोनेसियन गेम्स के सफल आयोजन की बधाई दी. इस दौरान भारत और मार्शल द्वीप गणराज्य के बीच पहले के हुए चार विकास परियोजनाओं के समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए.
इन परियोजनाओं के तहत भारत मार्शल द्वीप गणराज्य में एयरपोर्ट टर्मिनल, सामुदायिक भवन और सामुदायिक खेल केंद्र का निर्माण करेगा. अपने संदेश में एस जयशंकर ने कहा कि भारत के लोगों की ओर से पिछले महीने 10वें माइक्रोनेसियन खेलों के सफल आयोजन के लिए मार्शल द्वीप गणराज्य को बधाई देता हूं.
इन परियोजनाओं का होगा विकास
उन्होंने कहा कि भारत और मार्शल द्वीप गणराज्य के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का लंबा इतिहास रहा है और साल-दर-साल इसमें विस्तार आया है. खासकर भारत और हिंद-प्रशांत महासागर के देशों के साथ संबंधों के तहत भारत और मार्शल द्वीप गणराज्य के संबंध मजबूत हुए हैं. एस जयशंकर ने कहा कि आज का समझौता मार्शल द्वीप के समुदायों के लिए फायदेमंद होगा और इससे मार्शल द्वीप गणराज्य में बुनियादी ढांचे का विकास होगा. इसके तहत भारत मार्शल द्वीप गणराज्य में सामुदायिक खेल केंद्र, एयरपोर्ट टर्मिनल, सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा.’
#WATCH | At the MoU signing for implementation of Four Community Development Projects in the Republic of the Marshall Islands, EAM Dr S Jaishankar says, "…On behalf of the people of India, let me extend congratulations for successfully organizing the 10th Micronesian Games last… pic.twitter.com/deCczdWodd
— ANI (@ANI) July 15, 2024
विक्रम मिस्री ने विदेश सचिव के रूप में संभाला कार्यभार
वहीं, भारत के नए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ‘भारतीय विदेश मंत्रालय की टीम विदेश सचिव विक्रम मिसरी का स्वागत करती है और उन्हें सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देती है.’
इसे भी पढ़ें:-Pakistan: इमरान खान की न्यायिक राहत के बाद भी कम नहीं हो रही मुश्किलें, पूर्व प्रधानमंत्री पर आतंकवाद के 12 नए मामले दर्ज