छोटे रास्ते पर नहीं, बल्कि हमेशा सही रास्ते पर चलने का प्रयास करें, पढ़ें सुविचार

सपनों को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं, रातों से लड़ना पड़ता है.

मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद, जो यह विश्वास दिलाती है कि सब अच्छा होगा.

जिंदगी किसी की आसान नहीं होती है, इंसान का हौसला उसे जीने की राह देता है.

बस अपने मन को मजबूत रखिये, ज़िंदगी खुद-ब-खुद हलकी लगने लगेगी.

इंसान नहीं उसका वक्त बोलता है और जब वक्त खराब हो तो, इंसान भले कितना ही बोल ले उसकी कोई नहीं सुनता.

काबिलियत इतनी बढ़ाओ कि तुम्हें हराने के लिए कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े.

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है, उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है.

हार मत मानना जो कर रहे हो करते रहो दिल से, सफलता पाने के लिए कई बार असफलता का स्वाद चखना पड़ता है.

महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.

सुबह नाश्ते में करें इन फूड्स का सेवन, चर्बी की हो जाएगी छुट्टी