UP Flood News: बाढ़ की चपेट में 20 जिलों के 900 गांव, CM योगी बोले- पीड़ित परिवारों को 24 घंटे में दें मुआवजा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Flood News: यूपी में गंगा, गोमती और घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्‍तरी हो रही है. रामगंगा, खनौत, गर्रा, बूढ़ी राप्त, राप्ती, कानो, शारदा नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. लखीमपुर खीरी, बलरामपुर से लेकर अयोध्या, उन्नाव, बलिया सहित बीस जिलों के लगभग 900 गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं, वाराणसी में गंगा नदी का जल स्तर 48 घंटे में करीब दो मीटर तक बढ़ा है. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में उन्‍होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा करते हुए कहा, बाढ़ आपदा सहायता और संवेदना का समय है.

सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के साथ 24 घंटे में मुआवजा देने के निर्देश दिए. उन्‍होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बाढ़ पीड़ितों के साथ शिष्टता से पेश आने की नसीहत दी. वहीं, बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि बाढ़ से अब तक 20 जनपदों की 69 तहसीलों के 1571 गांव के अलावा बरेली, पीलीभीत व शाहजहांपुर के शहरी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं. इसका असर 14.80 लाख नागरिकों पर पड़ा है.

इनमें से 5.29 लाख व्यक्ति ऐसे हैं, जिनकी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा है. जल भराव के कारण प्राथमिक रूप से 3.19 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि सेटेलाइट से प्राप्त जलभराव डाटा के आधार पर स्थलीय टीमें बनाकर खेती के नुकसान की पुष्टि कराई जा रही है. साथ में ड्रोन सर्वे की व्यवस्था भी की जा रही है.

राप्ती खतरे के निशान से 93 सेमी ऊपर

बीते 24 घंटे में गोरखपुर में राप्ती नदी के जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले से खतरे के निशान से ऊपर बह रही इस नदी का जलस्तर लाल निशान से 93 सेंटी मीटर ऊपर पहुंच गया है.

काशी में उफान पर गंगा

लगातार दूसरे दिन भी काशी में गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्‍तरी हुई है. देर शाम आठ घाटों का आपसी संपर्क टूट गया. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, गंगा का जलस्तर 61.79 मीटर दर्ज किया गया. रत्नेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह से पानी में डूब गया है. देर शाम को प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती का स्थल भी बदलना पड़ा.

यह भी पढ़े: Oman Mosque: सैकड़ों लोगों से भरी मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत; गोलीबारी में कई लोग घायल

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This