Stock Market: हफ्ते के दूसरे करोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. हालांकि, शेयर बाजार आज भी ग्रीन जोन में ही खुला. मार्केट में लगातार तेजी देखी जा रही और रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 150.13 अंक की बढ़त लेकर 80,814.99 के लेवल पर खुला है. वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 49.65 अंक की बढ़त लेकर 24,636.35 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली का खतरा मंडरा रहा है. शेयरों पर नजर डालें तो भारतीय एयरटेल, टाटा स्टील, अदाणी इंटरप्राइजेज, एसबीआई, एनटीपीसी आदि में बढ़त आई है.
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा फायदे में दिखे. वहीं पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर घाटे में दिखे. एशियाई मार्केट में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की मुनाफे में दिखा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग घाटे में दिखा.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत मेंं मामूली गिरावट, जानिए आज का भाव