नेपाल के नए पीएम ओली ने भारत के साथ रिश्तों को लेकर कही ये बात, जानिए

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal PM KP Sharma Oli: सोमवार को नेपाल के नए पीएम के तौर पर केपी शर्मा ने शपथ ली. इसके बाद उनको 30 दिनों के भीतर बहुमत सिद्ध करना है. इन सब के बीच नेपाल के पीएम ओली ने कहा कि वह भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह बातें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी.

दरअसल, नवनियुक्त नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को पीएम मोदी ने बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर केपी शर्मा को बधाई. हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.

इसके जवाब में नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने लिखा कि मैं हमारे पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती को आपके साथ काम करने को प्रतिबद्ध हूं. आगे उन्होंने कहा, हम साथ मिलकर ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं. जानकारी दें कि केपी शर्मा ओली, एक नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे जो नेपाल में राजनीतिक स्थिरता प्रदान करने की चुनौती का सामना करेगी.

इतने दिनों में हासिल करना है विश्वासमत

जानकारी दें कि सोमवार को केपी शर्मा ओली ने नेपाल के पीएम के तौर पर शपथ ली थी. इसके बाद अब 30 दिनों के भीतर संसद से विश्वास मत हासिल करना होगा. नेपाल की 275 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा (एचओआर) में नेपाल के पीएम ओली को कम से कम 138 वोटों की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें: India Pakstan Border: जम्मू-कश्मीर ही नहीं, इस राज्य की सीमा से भी भारत में घुस रहे हैं आतंकी; जानिए

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This