सावन में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, वरना...

भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना हिंदू धर्म में काफी खास माना जाता है.

माना जाता है कि सावन महीने में भगवान शिव की विधिवत अराधना करने से भक्तों के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.

शास्त्रों के अनुसार सावन में कुछ चीजों का सेवन करनी की सख्त मनाही होती है, वरना मनुष्य पाप का भागीदार बनता है. आइए जानते हैं...

शास्त्रों के अनुसार सावन में भूलकर भी प्याज, लहसुन, मांस, शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.

सावन में संभव हो तो बैंगन खाने से बचें. कहा जाता है कि बारिश के मौसम में बैंगन में कीड़े पड़ने लगते हैं, जिसका सेवन करने से व्यक्ति जीव हिंसा के पाप का भागीदार बनता है.

सावन महीने में घास में बैक्टीरिया या कीड़े पनपने लगते हैं, जिसे गाय और भैंस खाते हैं. ऐसे में उनका दूध दूषित हो जाता है. इसलिए कच्चा दूध का सेवन करने से परहेज करें.

दही भी दूध से ही बनती है. ऐसे में सावन में दही का भी सेवन करने से बचना चाहिए. इससे जीव हिंसा का पाप लगता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)