इस देश में 500 भालू मारने का आदेश, जानें क्यों इनकी जान लेने पर उतारू है सरकार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bear will be killed in Romania: रोमानिया में भालुओं को मारने का आदेश दिया गया है. सोमवार को रोमानिया की संसद ने लगभग 500 भालुओं को मारने की मंजूरी दी है. रोमानिया के पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि इस साल यानी 2024 में 481 भालुओं को मारने की मंजूरी दी गई है. जो पिछले साल की कुल संख्या 220 के दोगुने से भी अधिक है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सरकार ने भालुओं की हत्‍या करने की मंजूरी क्‍यों दी है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

8 हजार भूरे भालुओं का घर है रोमानिया

बीते दिन भालुओं ने एक युवा पर्वतारोही को मार डाला था. जिसके बाद इनकी जनसंख्‍या को नियंत्रित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया. मंत्रालय के मुताबिक, रोमानिया 8 हजार भूरे भालुओं (Brown Bear) का घर है, जो रूस के बाहर यूरोप की सबसे बड़ी भूरे भालू की जनसंख्‍या है. दरअसल कानून निर्माताओं ने तर्क दिया कि भालुओं की ज्यादा जनसंख्‍या होने से हमलों में वृद्धि हुई है. सरकार ने ये भी स्वीकार किया है कि ये कानून भविष्य में होने वाले भालुओं के हमले को रोक भी नहीं पाएगा. सरकार ने कहा कि देश में पिछले 20 साल में भालुओं ने 26 लोगों को मार डाला है और 274 को गंभीर रूप से जख्‍मी कर दिया है.

पशु प्रेमियों ने फैसला का किया निंदा

वहीं पर्यावरण समूहों ने सरकार के इस फैसला का निंदा किया है. विश्व वन्यजीव कोष के जीवविज्ञानी कैलिन अर्डेलीन ने कहा कि ये कानून समस्‍या का समाधान नहीं कर सकता है. सरकार को रोकथाम और हस्तक्षेप के साथ ही भालुओं की समस्या की ओर भी ध्यान देना चाहिए कि आखिर वो हमले करने पर उतारू क्यों हो रहे हैं.

क्‍यों दिया जाता है मारने का आदेश

भालुओं द्वारा लोगों पर लगातार हमले के चलते इनकी आबादी को कम करने के लिए इनकी हत्‍या किया जा रहा है. बता दें कि जब कोई भालू जंगल में किसी इंसान को मारता है तो सार्वजनिक सुरक्षा के उद्देश्‍य से उस भालू को मारने का फैसला लिया जाता है. भालू बड़े और ताकतवर शिकारी होते हैं जो मनुष्यों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं अगर वे उन्हें संभावित खतरे या भोजन के सोर्स के तौर देखते हैं.

ये भी पढ़ें :- Oman Mosque: सैकड़ों लोगों से भरी मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत; गोलीबारी में कई लोग घायल

 

Latest News

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मिलती है मजबूती: सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को...

More Articles Like This