Bokaro News: झारखंड के बोकारो में पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बेहतर झारखंड युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड को उन्नत बनाने में युवाओं की भागीदारी व युवाओं के सशिक्तकरण से राष्ट्रनिर्माण में मोदी सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, केंद्र की मोदी सरकार ने सदा ही राज्यों के साथ संघीय ढांचे को मज़बूत करने की भावना से काम किया और जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं थी, वहां भी कभी किसी प्रकार की कमी मोदीजी ने नहीं आने दीं.
अपार संभावनाओं का प्रदेश है झारखंड- अनुराग ठाकुर
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड अपार संभावनाओं का प्रदेश है. बेहतर झारखंड के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने के लिए यहां के युवाओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. बेहतर झारखंड निर्माण के लिए हमें प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता कम करते हुए रोजगार-स्वरोजगार के लिए अन्य वैकिल्पक साधनों की ओर और सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ना होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में भी बिना किसी सरकारी सहायता के युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चालू किए हैं, जिनका सुखद परिणाम आज जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है.
युवाओं को अपने नैटवर्क को मज़बूत करने पर देना चाहिए जोर- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्न में सांसद खेल महाकुंभ, सांसद भारत दर्शन, एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम ने युवाओं के हौसलों को नई उड़ान दी है. उन्होंने कहा, युवाओं को अपनी सामाजिक भागीदारी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाते हुए अपने नैटवर्क को मज़बूत करने पर जोर देना चाहिए. मौजूदा समय में आपका मजबूत नैटवर्कही आपकी नैटवर्थ है.
यह भी पढ़े: Gorakhpur: पत्नी जाना चाहती थी मायके, सनकी पति ने दुनिया से कर दिया विदा