अमृतसरः अमृतसर पुलिस पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ड्रोन द्वारा आज (बुधवार) की सुबह घरिंडा इलाके में हथियारों की खेप गिराई. अमृतसर देहाती पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खेप को बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया.
पांच विदेशी पिस्तौल, पांच मैगजीन और कारतूस बरामद
जांच के दौरान पता चला कि लिफाफे में पांच विदेशी पिस्तौल, पांच मैगजीन और कारतूस रखे हुए थे. बरामद काले रंग के पिस्तौल चीन निर्मित बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा
दो तस्कर खेप को उठाने के लिए पहुंचे थे. जहां पुलिस पहले से ही छिपी हुई थी. जैसे ही आरोपित ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों वाली जगह पर पहुंचे और खेप को तलाशने लगे, पुलिस ने उन्हें तत्काल दबोच लिया.
पुलिस के गिरफ्त में आए तस्कर अमृतसर जिले के नहीं है. वह पिस्तौल की खेप उठाने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ सटे इलाके घरिंडा में पहुंचे थे.
अमृतसर पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर आईएसआई के मंसूबों पानी फिर गया है. जानकारी के मुताबिक, हथियारों की यह खेप खालिस्तान समर्थकों और गैंगस्टरों के पास पहुंचनी थी.