अमेरिका की बढ़ी टेंशन, YJ-21 हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस हुआ चीन का परमाणु बमवर्षक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: चीन दुनिया के सामने खुद को सुपरपावर के रूप में स्‍थापित करना चाहता है. खासतौर से रक्षा के क्षेत्र में वह अपनी खौफ बनाना चाहता है. इसके लिए चीन की पीपल्‍स लिबलेरशन आर्मी (PLA) अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी हुई है. पीएलए की एयर फोर्स (PLAAF) ने दावा किया है कि उसने पहली बार अपने परमाणु सक्षण शीआन H-6K बॉम्‍बर विमानों को चार आधुनिक YJ-21 हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस किया है. पीएलए की दक्षिणी थिएटर कमांड की वायु सेना से जुड़ी एक रेजीमेंट से जुड़े H-6K बमवर्षक पर मिसाइलों को तैनात देखा गया.

अभ्यास में शामिल हुआ बमवर्षक

चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट पर पीएलए के दक्षिणी थिएटर कमांड के अकाउंट से जानकारी शेयर की गई कि बमवर्षक ने कथित तौर पर देर रात के अभ्यास में शामिल हुआ था. एच-6के बॉम्‍बर विमान इसके पहले सबसोनिक और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को ले जाने की क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है. अब पहली बार बॉम्‍बर पर हवा से मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल तैनात की गई है. चीन के परमाणु बॉम्बर के हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस होने के दावे से यूएस और भारत की टेंशन बढ़ने वाली है.

YJ-21 मिसाइल की खासियत

YJ-21 हाइपरसोनिक मिसाइल की फ्लाइंग स्पीड मैक 6 है और यह मैक 10 की टर्मिनल स्पीड पर पहुंचती है. यह 1500 किमी की दूरी तक लक्ष्‍य को भेदने में सक्षम है. यह इसकी लंबी दूरी की क्षमता को दर्शाती है. दिखने में यह मिसाइल रूसी किंजल हाइपरसोनिक एयर-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल से मिलती-जुलती नजर आती है. चीन के सरकारी मीडिया पोर्टल ग्लोबल टाइम्स ने एक्सपर्ट के हवाले से दावा किया है कि YJ-21 एक एयर लॉन्च मिसाइल है, जो स्थिर लक्ष्यों के साथ ही धीमी चाल से चलने वाले लक्ष्यों को हाइपरसोनिक गति से टारगेट कर सकती है. इनमें विमानवाहक पोत भी सम्मिलित है.

चीनी रक्षा विशेषज्ञ ने बताया…

चीनी रक्षा विशेषज्ञ ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि चूंकि यह मिसाइल बमवर्षक H-6K पर तैनात दूसरे हथियारों के मुकाबले बड़ी और भारी है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह केवल दो मिसाइलों को ही ले जा पाएगा, लेकिन नई फोटो ने इस आशंकाओं को दूर कर दिया है. चीनी एक्सपर्ट ने बताया कि H-6K की नई तस्वीरें बयां कर रही हैं कि बमवर्षक में पेलोड ले जाने की पर्याप्त क्षमता है और इसके पंखों में चार YJ-21मिसाइलों को ले जाने की पर्याप्त क्षमता है.

ये भी पढ़ें :- ‘बहुत क्यूट हैं’, शुभमन गिल संग शादी की अफवाहों पर Ridhima Pandit ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘हम दोनों के बीच…’

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This