Stock Market: मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़क गया. बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड बढ़त गंवा बैठे. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का  सेंसेक्स 242 अंक की बढ़त लेकर 81,585 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50, 53 अंक बढ़त लेकर 24,854 के स्‍तर पर खुला. व्यापक सूचकांक गिरावट के साथ खुले. जबकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 89 अंक गिरकर 52,532 के स्‍तर पर खुला.

शुक्रवार सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 47.18 अंक लुढ़ककर 81296.28 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 45.1 अंक फिसलकर  24,755.75 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई. आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर, दूसरे सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में है.

इन स्टॉक्स में दिखा हलचल का

निफ्टी 50 में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री, टीसीएस और एचसीएलटेक्नोलॉजी के शेयर टॉप गेनर रहे. जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल और टाटा स्टील आज निफ्टी के प्रमुख लूजर रहे.

ये भी पढ़ें:- इटली में प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाना पत्रकार को पड़ा भारी, कोर्ट ने लगाया 5000 यूरो का जुर्माना

 

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This