President Joe Biden: अमेरिका में नवंबर के महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, कहा जा रहा है कि जो बाइडेन चुनाव में अपनी उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं. अमेरिकी मीडिया के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो सकते हैं.
कौन होगा बाइडेन का उत्तराधिकारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में पद छोड़ने पर सहमत हो गए हैं. ऐसे में कयास लगाएं जा रहे है कि वह अपनी दावेदारी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सौंप सकते है, लेकिन ऐसा नहीं होगा. वह एक कैंडिडेट की ओपन प्रक्रिया का समर्थन करेंगे, जिसमें कुछ अन्य उम्मीदवारों के लिए रास्ता खुल सकता है.
बराक ओबामा ने कहीं ये बात
हालांकि इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और बाइडेन के खास बराक ओबामा ने भी कहा था कि जो बाइडेन को अपनी उम्मीदवारी की व्यवहार्यता पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. हालांकि से बातें उनके सहयोगियों द्वारा कहीं गई है. इसे लेकर ओबामा की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.
इसे भी पढे:-UK Riots: सुनक के हटते ही ब्रिटेन में भड़के दंगे! भयानक आगजनी देख पुलिस ने की ये अपील