Quiz Time: क्या आप जानते हैं अमेरिकी झंडे में हैं कितनी धारियां?

आइए आपको बताते हैं अमेरिकी झंडे में कितनी धारियां हैं.

आपको बताते हैं अमेरिका के झंडे में 13 धारियां होती हैं. 

ये 13 धारियां 13 मूल उपनिवेशों और 50 तारे 50 राज्यों को प्रदर्शित करते हैं.

साथ ही ये 13 धारियां तेरह ब्रिटिश उपनिवेशों का प्रतिनिधित्व करती हैं.

वह उपनिवेश, जिन्होंने ग्रेट ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की.

जिसे उन्होंने अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध में अपनी जीत से सुरक्षित किया.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.