सावन पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं, भक्तिमय हो जाएगा दिन

भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन महीना सबसे उत्तम माना गया है.

माना जाता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. अगर आप अपनों का दिन खास बनाना चाहते हैं, तो सावन पर शुभकामना संदेश जरुर भेजें.

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं. सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिए जा शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किए जा ॐ नम:शिवाय सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

भोले आएं आपके द्वार भर दें जीवन में खुशियों की बहार न रहे जीवन में कोई दुख हर ओर फैल जाए सुख ही सुख. सावन की शुभकामनाएं

कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया पलट दे जो आपकी किस्मत की काया मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में जो कभी किसी ने नहीं पाया सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:

हंस के पी जाओ भांग का प्याला क्या डर है जब साथ है अपने डमरू वाला बम बम भोले सावन की शुभकामनाएं