अब आप रिव्यू कर सकेंगे WhatsApp की सिक्योरिटी सेटिंग्स, जानिए न्यू फीचर कैसे करेगा काम? 

WhatsApp ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जो आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाएगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप एक सिक्योरिटी चेकअप फीचर पर काम कर रहा है. 

आने वाले दिनों में ये अपडेट्स आ सकता है. ये फीचर यूजर्स को सिक्योरिटी सेटिंग्स रिव्यू की सुविधा देगा. यहां आप अपनी सुरक्षा प्राथमिकताओं को चुन सकेंगे. आइए इस फीचर के बारे में आपको बताते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर को डेवलप कर रहा है, जो सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर की तरह है. 

इसकी मदद से आप अपने WhatsApp अकाउंट को और सुरक्षित बना सकेंगे. जैसे- पासवर्ड लगाना, बायोमेट्रिक या स्क्रीन लॉक. आप अपने अकाउंट से ईमेल आईडी जोड़कर 2-स्टेप वेरिफिकेशन कर सकते हैं. 

ऐसा करने से यूजर्स को बड़ी आसानी से अपने अकाउंट की सुरक्षा के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही उन्हें वह आसानी से इसे और मजबूत भी कर सकेंगे.

एक रिपोर्ट में बताया गया कि 'यह सक्रिय दृष्टिकोण सुरक्षा प्राथमिकताओं को मैनेज करने की प्रक्रिया को सरल बनाता है. यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए विभिन्न विकल्पों को आसानी से नेविगेट और समझ सकें.

हमारा मानना ​​है कि ये फीचर यूजर्स को अपनी सिक्योरिटी सेटिंग्स को रिव्यू और अपडेट करने के लिए इंतजार करने के बजाय उनकी सुरक्षा का चार्ज लेने में भी मदद करेगा.'

व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो सभी यूजर्स को ऑटोमैटिकली मैसेज को अलग भाषा में ट्रांसलेट करने की अनुमति देगा.

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप एक ट्रांसलेशन फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को यह तय करने की अनुमति देगा कि ऐप को भविष्य में सभी चैट मैसेजेस को ऑटोमैटिकली ट्रांसलेट करना चाहिए या नहीं.