ये है दुनिया की सबसे बड़ी अंगूठी, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
सोने की अंगूठी, इयरिंग या कंगन पहनना हर महिला का शौक होता है.
कुछ महिलाओं के पास कई अकर्षक ज्वेलरी होती हैं. जो दिखने में खूबसूरत और महंगी होती है.
आपने अब तक कई डिजाइन की रिंग देखी होगी, लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड रिंग के बारे में बताएंगे, जिसका वजन और कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
दुनियाभर के लोग इस सोने की अंगूठी को देखने के लिए दुबई पहुंच रहे हैं. इस रिंग की कीमत 3 मिलियन डॉलर है.
दुबई के फैमस ज्वेलरी शॉप डेरा गोल्ड सूक ने इस गोल्ड रिंग को नजमत तैबा नाम दिया है.
इस रिंग का वजन लगभग 64 किलोग्राम और इसमें 5.1 किलोग्राम कीमती पत्थर जड़े हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस रिंग को बनाने में 55 कारीगरों को 45 दिन लगे थे.
इस रिंग को बनाने में $547,000 का खर्च आया था. उस वक्त सोने की कीमत लगभग $250 प्रति औंस थी.