फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में जहां तीन महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोग गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर लौट रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर पिकअप से जनपद इटावा के गांव सैफई जा रहे थे. इसी दौरान जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव बहोरिकपुर के पास चालक को झपकी आने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद वाहन में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई.
जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना देने के बाद वाहन में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए. कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
अस्पताल में तीन घायल महिलाओं की हुई मौत
घायल 20 लोगों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया. यहां घायल जबर सिंह की पत्नी रामकली, जगदीश की पत्नी रामा देवी और अवधेश कुमार की पत्नी सुशीला की उपचार के दौरान मौत हो गई.
जानकारी होने पर जिलाधिकारी डा. विजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. दीपक कटारिया अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी ली. राजस्व कर्मी भी बुलाए गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों का इलाज चल रहा है.