मुश्किलें कमजोर पड़ जाती हैं, जब आपको मजबूत पाती हैं, पढ़ें सुविचार

दिन की शुरुआत अच्छे विचारों के साथ करने से सभी मुश्किलें आसान लगने लगती हैं. आपके दिन को और सकारात्मक बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ चुनिंदा सुविचार लेकर आए हैं.

जिंदगी छोटी है, जी लो, भय स्वाभाविक है, सामना करो, स्मृति शक्तिशाली है, इसका इस्तेमाल करो.

आप दुखों को गिनने बैठ जाओगे, जाहिर है खुशियों की गिनती भूल जाओगे.

सब्र कोई कमज़ोरी नहीं होती है, ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती.

मंजर बुरा हो सकता है, मजिंल नहीं, दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं.

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.

जिसकी जैसी सोच वह वैसी कहानी लिखता है, कोई परिंदे के लिए बंदूक तो कोई पानी रखता है.

जिंदगी का कोई रिमोट नहीं होता, जागो उठो और इसे खुद बदलो.

जीतने का मजा तब ही आता है, जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.