US President Election: ‘उनके साथ काम करना सम्मान की बात’, बाइडन के चुनावी रेस से बाहर होने पर बोले विदेश मंत्री ब्लिंकन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US President Election: इन दिनों अमेरिका में सियासी घमासान मचा हुआ है. ऐसे में ही राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐलान कर दिया कि वो देश में होने वाले आगामी राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वो बाइडेन के साथ बीते 22 साल से काम कर रहे है, जो उनके लिए सम्‍मान की बात है. ब्लिंकन ने कहा कि बाइडन ने दुनिया भर में अमेरिकी नेतृत्व को बहाल किया और राष्ट्रपति के पद पर कार्य करते हुए उन्‍होंने ऐतिहासिक उपलब्धियां प्रदान कीं है.

इस दौरान उन्‍होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि ‘पिछले 22 साल से @POTUS के लिए काम करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है और रहेगा. उन्होंने दुनियाभर में अमेरिकी नेतृत्व को बहाल किया है और ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्‍त की है. मैं आने वाले छह महीनों में उनके साथ उस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उत्सुक हूं.’

कमला हैरिस को दिया समर्थन 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का यह बयान डेमोक्रेटिक पार्टी और देश के ‘सर्वोत्तम हित’ में दोबारा चुनाव न लड़ने की बाइडन की घोषणा के बाद आया. हालांकि जो बाइडन ने कहा कि वह इस मामले में हफ्ते के अंत में राष्ट्र से अधिक विस्तार से बात करेंगे. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन किया.

‘कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति चुनना अच्छा फैसला’

एक्स को संबोधित करते हुए  राष्‍ट्रपति बाइडन ने कहा कि ‘मेरे साथी डेमोक्रेट, 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय था कि आप कमला हैरिस को अपने उपराष्ट्रपति के रूप में चुनें और यह मेरा सबसे अच्छा निर्णय है. मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन देना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें:-नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने हासिल किया विश्वासमत, जानिए कितने सदस्यों का मिला समर्थन

Latest News

पंजाब में AAP के नए अध्यक्ष बने अमन अरोड़ा, इनको मिली उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

Panjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया है. कैबिनेट...

More Articles Like This