दुनिया का ऐसा देश, जहां बच्चों के स्कूल नहीं जाने पर माता-पिता को हो सकती है जेल

स्कूल टाइम में आप सभी ने बेवजह छुट्टियां जरूर ली होंगी. कोई अपने भाई-बहन की शादी के लिए लंबी छुट्टी पर जाता था.

तो वहीं, कोई पेट दर्द या बुखार का बहाना बनाकर एक दो दिन की छुट्टी ले लेता था, लेकिन अगले दिन टीचर की डांट खानी पड़ती थी.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां छुट्टी लेना किसी गुनाह से कम नहीं है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सऊदी अरब की. यहां अगर कोई छात्र 20 दिनों तक स्कूल नहीं जाता है, तो माता-पिता को जेल में डाला जा सकता है.

यहां के स्कूलों में अगर कोई बच्चा अनुपस्थित होता है, तो लोक अभियोजन कार्यालय उसके अनुपस्थित होने के कारणों की जांच करता है और फिर मामले को आपराधिक न्यायालय में भेज देता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई छात्र 3 दिन की छुट्टी लेता है तो, उसे चेतावनी दी जाती है.

वहीं, 5 दिन की छुट्टी लेने पर दूसरी चेतावनी दी जाती है और अभिभावकों को सूचित किया जाता है.

10 दिनों की अनुपस्थिति पर तीसरी चेतावनी दी जाती है और अभिभावक को बुलाया जाता है.

15 दिनों की अनुपस्थिति पर छात्र का दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

वहीं, 20 दिन की छुट्टी लेने पर माता-पिता को जेल में डाला जा सकता है.