IPO Market: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इस हफ्ते इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ की बारिश होने वाली है. इस हफ्ते एसएमई सेगमेंट मं करीब 8 कंपनियों आईपीओं लाने वाली है. सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले एसएमई आईपीओ में आरएनएफआई सर्विसेज, एसएआर टेलीवेंचर, वीवीआईपी इंफ्राटेक, वीएल इंफ्राप्रोजेक्ट्स, चेतना एजुकेशन, मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग, अप्रमेय इंजीनियरिंग और क्लिनिटेक लेबोरेटरी शामिल हैं. बता दें कि इनमें एक कंपनी एफपीओं लेकर आई है. अगर आप एसएमई में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. आप छोटी कंपनियों के आईपीओ के जरिए मोटा पैसा कमा सकते है. आइए इन आईपीओ की डिटेल जानते हैं…
SAR Televenture
एसएआर टेलीवेंचर आज से अपना एफपीओ लेकर आई है. एफपीओ 24 जुलाई को बंद होगा. एफपीओ के जरिए कंपनी 150 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. इसके लिए कुल 71.43 लाख शेयर जारी किया गया हैं. एक शेयर का प्राइज बैंड 200 रुपये से 210 रुपये तय किया गया है. एक लॉट में 500 शेयर है, जिनकी कुल वैल्यू 105000 रुपये है. रिटेल इन्वेस्टर एक ही लॉट खरीद सकते हैं. 29 जुलाई को इसकी लिस्टिंग होगी.
RNFI Services Limited
आज से इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ के जरिए कंपनी 70.81 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने 67.44 फ्रेश इश्यू लेकर आई है. एक शेयर का प्राइज बैंक 98 रुपये से 105 रुपये रखा गया है. एक लॉट में 1200 शेयर हैं और रिटेल निवेशक को केवल एक लॉट ही बुक करा सकते हैं. इसके लिए उसे 1.26 लाख रुपये निवेश करने होंगे. 24 जुलाई को आईपीओ बंद हो जाएगा.
VVIP Infratech Limited
यह कंपनी 23 जुलाई को अपना आईपीओ लेकर आएगी। कंपनी 61.21 करोड़ रुपये के 65.82 फ्रेश इश्यू जारी करेगी। आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और दूसरे कामों के लिए करेगी। कंपनी के शेयर का प्राइज बैंड 91 रुपये से 93 रुपये के बीच है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं। इसमें भी रिटले निवेशक को एक लॉट ही बुक कराने की अनुमति होगी, जिसके लिए उसे 1,11,600 रुपये निवेश करने होंगे। आईपीओ बुक कराने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है। लिस्टिंग 30 जुलाई को होगी।
VL Infraprojects Limited
इस कंपनी का आईपीओ 23 जुलाई को खुलेगा और कंपनी का उद्देश्य 18.52 करोड़ रुपये जुटाना है. इसके लिए कंपनी 44 लाख फ्रेश इश्यू जारी करेगी. एक शेयर का प्राइज बैंड 39 रुपये से 42 रुपये रखा गया है. एक लॉट में 3000 शेयर हैं. इसमें भी रिटेल निवेशक को केवल एक ही लॉट बुक कराने की अनुमति है. इसके लिए उसे 1,26,000 रुपये लगाने होंगे. इस आईपीओ को 25 जुलाई तक बुक करा सकते है. इसको 30 जुलाई को सूचीबद्ध किया जाएगा.
Chetana Education Limited
यह कंपनी 24 जुलाई को आईपीओ जारी करेंगी. करीब 46 करोड़ रुपये के लिए कंपनी 54 लाख फ्रेश इश्यू जारी करने वाली है. एक शेयर का प्राइज बैंड 80 रुपये से 85 रुपये के बीच निर्धारित किया गया है. एक लॉट में 1600 शेयर आते हैं. इसके लिए 1.36 लाख रुपये निवेश करने होंगे. रिटेल निवेशक को एक ही लॉट बुक कराने की परमिशन है. इसे आप 26 जुलाई तक बुक करा सकते हैं.
Manglam Infra and Engineering Limited
मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग कंपनी आईपीओ के जरिए कंपनी 27.62 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है. इसका आईपीओ 24 जुलाई को खुलेगा और 26 जुलाई को बंद होगा. कंपनी 49.32 लाख के फ्रेश शेयर रिलीज करेगी. एक शेयर का प्राइज बैंड 53 रुपये से 56 रुपये तय किया गया है. एक लॉट में 2000 शेयर हैं. इसके लिए 112000 रुपये लगाने होंगे. इसकी लिस्टिंग 31 जुलाई को होनी है.
Clinitech Laboratory Limited
इस कंपनी के आई में निवेश का मौका 25 जुलाई से 29 जुलाई तक मिलेगा. कंपनी 5.78 करोड़ रुपये के करीब 6 लाख फ्रेश शेयर रिलीज करने वाली है. एक शेयर की कीमत 96 रुपये फिक्स की गई है. एक लॉट में 1200 शेयर आएंगे. इसके लिए 1,15,200 रुपये निवेश करने पड़ेंगे. एक अगस्त को आईपीओ की लिस्टिंग होगी.
Aprameya Engineering Limited
आईपीओ के माध्यम से ये कंपनी 29.23 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखी है. इसके लिए कंपनी 50.4 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी. निवेश के लिए आपके पास 25 जुलाई से 29 जुलाई तक का मौका है. एक शेयर का प्राइज बैंड 56 रुपये से 58 रुपये तय है. एक लॉट में 2 हजार शेयर आएंगे और इसके लिए 1.16 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसकी लिस्टिंग 1 अगस्त को होगी.
ये भी पढ़ें :- लाइव कॉन्सर्ट के दौरान 35 साल के ब्राजीलियन सिंगर ने गंवा दी जान, फैन बना मौत का कारण