जो हर दिन कुछ न कुछ सीखता है, वो हमेशा जीतता है, पढ़ें सुविचार

अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन अच्छा बितता है. आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम आज कुछ चुनिंदा सुविचार लेकर आए हैं...

अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है.

अगर भाग्य पर भरोसा है, तो जो तक़दीर में लिखा हैं वही पाओगे और अगर खुद पर भरोसा है तो जो चाहोगे वही पाओगे.

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है, लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं.

अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी हार मत मानो, क्योंकि हारते वही हैं जो कोशिश नहीं करते.

वक्त, हालत, मौसम कैसे भी हों, तू लड़ना सीख, तू चलना सीख, तू आगे बढ़ना सीख.

ज़िंदगी जब कठिन समय पर नाच नचाती है, तो ढोलक बजाने वाले अपनी जान पहचान के होते हैं.

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं, तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं.

जो सही वक्त पर मेहनत नहीं करते, वो जिंदगी भर दूसरों की गुलामी करतें है.