Union Budget 2024: कभी लाल, कभी सफेद, हर साल खास अंजाद में बजट पेश करने पहुंची वित्त मंत्री

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Union Budget 2024: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश होगा. सुबह 11 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. बजट से पहले संसद भवन में कैबिनेट की बैठक होगी, इस बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी. इस बजट से देश के हर वर्ग के नागरिको को काफी उम्मीदें हैं. बजट से पहले निर्मला सीतारमण का लुक सामने आया है.

Budget 2024 LIVE news: Finance Minister Nirmala Sitharaman to present Modi  3.0 Budget at 11:00 am | Budget 2024 News - Business Standard

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना सातवां बजट पेश करने वाली हैं. बजट से पहले निर्मला सीतारमण का लुक सामने आया है. उन्होंने इस दौरान सफेद और गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है.
ये रंग संयोजन और मासूमियत का प्रतीक होता है.

Union Budget 2024 Live: Cabinet approves Modi 3.0's first Budget; all eyes  on FM Sitharaman's speech

हर साल वित्त मंत्री खास अंदाज में बजट पेश करने पहुंची. साल 2024 के अंतरिम बजट के लिए निर्मला सीतारमण ने नीले रंग की साड़ी कैरी की थी. ये रंग शांति और शक्ति का प्रतीक है.

Budget 2024: Key takeaways from Finance Minister Nirmala Sitharaman speech  - India Today

वहीं, साल 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लांल रंग की साड़ी पहनी थी. ये रंग प्रेम, ताकत, बहादुरी का प्रतीक होता है.

Key highlights of Union Budget 2023: 30 Skill India international centres  to be set up

साल 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉफी कलर की साड़ी चुना था. ये एक बोमकाई साड़ी थी.

साल 2022 में निर्मला सीतारमण ने कॉफी कलर की साड़ी पहनी थी. यह एक बोमकाई साड़ी जिसे ओडिशा में निर्माण होता है.

साल 2021 में वित्त मंत्री ने लाल बॉर्डर वाली सफेद रंग की साड़ी पहनी थी. ये रंग शांति और शक्ति का प्रतीक माना जाता है.

कोरोना काल यानी साल 2021 में वित्त मंत्री ने लाल बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी पहनी थी. यह रंग शांति और शक्ति का प्रतीक है.

साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी. पीला रंग ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक होता है.

साल 2020 के अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने पीले रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी. पीले रंग को जॉय और एनर्जी का प्रतीक माना जाता है. इस लुक की भी बेहद तारीफ हुई थी. इस साल उन्होंने 2 घंटे 42 मिनट तक बजट पेश किया था.

साल 2019 में वित्त मंत्री ने पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी. ये रंग स्थिरता और गंभीरता का प्रतीक है.

2019 में वित्त मंत्री ने पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी. गुलाबी रंग स्थिरता और गंभीरता का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें- India Budget 2024: देश की कमान संभालने के बाद पीएम मोदी ने बदली बजट से जुड़ी अंग्रेजों की ये परंपराएं, यहां जानिए

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This