Hindu Temple Vandalised in Canada: खालिस्तानी समर्थकों ने की हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, एक्शन में विश्व हिंदू परिषद

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindu Temple Vandalised in Canada: कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है. मंदिर में तोड़फोड़ के साथ ही उपद्रवियों द्वारा मंदिर की दीवारों पर हिंदूफोबिक भित्ति चित्र बनाए गए हैं. मंदिर में तोड़फोड़ के आरोप खालिस्तानी समर्थकों पर लग रहे हैं. घटना के बाद कनाडा में विश्व हिंदू परिषद ने इसकी निंदा की और कनाडा सरकार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया.

दरअसल, कनाडा के एडमॉन्टन में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. इस घटना के बाद से कनाडा के विश्व हिंदू परिषद में आक्रोश देखने को मिल रहा है. विहिप ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कनाडा सरकार से इस चरमपंथी विचारधारा के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

सांसद ने उठाई आवाज

बता दें कि इस घटना के बाद से नेपियन के सांसद सदस्य चंद्रा आर्या ने हिंदू-कनाडाई समुदायों के खिलाफ नफरत भरी हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण टेंपल को फिर से तोड़ दिया गया है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों में हिंदू मंदिरों को घृणित भित्तिचित्रों के साथ तोड़ा जा रहा है.

पहले भी हो चुकी है तोड़फोड़…

ज्ञात हो कि कनाडा में हिंदू मंदिरों को बार बार टारगेट किया जा रहा है. मंदिरों के दीवारों पर कभी भारत विरोधी नारे तो कभी कुछ लिख दिया जाता है. कनाडा के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आए हैं.

इस वजह से हो रहे हिंदू मंदिरों पर हमले

बताते चले कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने इस तरह की गतिविधियां बढ़ा दी हैं. निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या दी गई थी. पिछले साल कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के कई मामले सामने आए. लक्ष्मी नारायण मंदिर को निशाना बनाया गया. मंदिर के गेट और पीछे की दीवार पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक पोस्टर चिपका दिए गए थे. इस पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की भी तस्वीर लगी थी. यह लक्ष्मी नारायण मंदिर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है.

बताते चले कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने इस तरह की गतिविधियां बढ़ा दी हैं. निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सिर में गोली मारकर हत्या दी गई थी. इसके बाद से खालिस्तानी समर्थकों द्वारा बार-बार हिंदू मंदिरों पर निशाना बनाया जाता है.

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This