Union Budget 2024: आम बजट पर सीएम योगी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (23 जुलाई) को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया. केंद्र सरकार ने बजट में आम नागरिकों से जुड़ी कई योजनाओं पर मुहर लगा दी. बजट पेश होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्‍होंने कहा कि ‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी आम बजट 2024-25, 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है.

विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है आम बजट 2024-25

सीएम योगी ने कहा कि आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है. इसमें अंत्योदय की पावन भावना, विकास की असीम संभावना है. इस आम बजट में अन्नदाता किसानों की समृद्धि के एक लाख 52 हजार करोड़ रुपये कृषि और सहायक उपकरण के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है. सीएम योगी ने आगे कहा कि स्वाभाविक रूप से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आधी आबादी लाभांवित होने वाली है. सर्वाधिक किसान उत्तर प्रदेश में निवास कर रहा है. युवाओं के लिए लाखों नौकरी और मध्यम वर्षीय परिवार के लिए नए टैक्स स्लैब की घोषणा स्वागत योग्य है.

यह भी पढ़े: PM Modi on Budget: बोले PM मोदी- देश को समृद्धि की ओर ले जाएगा यह बजट

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This