Ethiopia Landslide: अफ्रीकी देश इथियोपिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भारी बारिश के वजह से हुए भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. यहां दूर-दराज के क्षेत्र में भूस्खलन में करीब 146 लोगों की जान चली गई है. इस घटना की जानकारी एक स्थानीय अधिकारी ने दी है. स्थानीय प्रशासक दागमावी आयेले के मुताबिक, दक्षिणी इथियोपिया के केंचो शाचा गोजदी जिले में मिट्टी धंसने के वजह से मारे गए लोगों में गर्भवती महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. अधिकतर लोग सोमवार सुबह हुए लैंडस्लाइड में दब गए, जब बचावकर्मी एक दिन पहले हुए एक अन्य भूस्खलन के बाद तलाशी अभियान चला रहे थे.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
अधिकारी ने बताया कि मलबे से पांच लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है. कई बच्चे ऐसे हैं जो इस घटना में अपनी मां, पिता, भाई और बहन सहित पूरे परिवार को खो चुके हैं और लाशों से लिपट रहे हैं. बचाव अभियान जारी हैं. भूस्खलन में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इथियोपिया में जुलाई के महीने में शुरू होने वाले बरसात में भूस्खलन होना आम है. यहां बारिश का मौसम सितंबर मध्य तक जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें :– Pakistani Terrorist: पाकिस्तान ने किया था कश्मीर पर हमला, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल