Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार का पहला बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट 2024 में बिहार के बोधगया में पर्यटन के विकास का ऐलान किया. ऐसे में आइए आपको बताते हैं बोधगया के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस.
बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर भारत के सबसे प्राचीन बौद्ध मंदिरों में से एक है. साल 2002 में इस मंदिर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया था. दुनियाभर के लोग यहां धार्मिक तीर्थयात्रा करने के लिए आते हैं.
बोधगया का बोधि वृक्ष महाबोधि मंदिर के ही परिसर में स्थित है. मान्यता है कि इसी वृक्ष के नीचे गौतम बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की थी. जिसके कारण बोधि वृक्ष का काफी ज्यादा महत्व है.
बुद्ध की विशाल मूर्ति बोधगया की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है. इस मूर्ति की ऊंचाई लगभग 25 मीटर है. बुद्ध की इस प्रतिमा को रेड ग्रेनाइट और सैंडस्टोन से बनाया गया था.
रॉयल भूटान मॉनेस्ट्री भी खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है. यहां लोग सुकून की तलाश में आते हैं. यहां दर्शन करने के लिए कोई टिकट नहीं लगता है.
मेट्टा बुद्धराम मंदिर एक थाई मंदिर है. ये मंदिर बोधगया के खूबसूरत मंदिरों में से एक है. इस मंदिर को आईनों से सजाया गया है. यहां के मेडिटेशन रूम के फर्श को मार्बल से सजाया गया है.