Union Budget 2024: संपूर्ण बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने बिहार के बाद आंध्र प्रदेश पर विशेष फोकस किया है. उन्होंने बजट भाषण के दौरान आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया. आंध्र प्रदेश को मिले विशेष पैकेज के बाद सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है. चंद्रबाबू नायडू ने जो 10 साल पहले ख्वाब देखा था, वो अब जाकर एनडीए सरकार ने पूरा किया है.
सरकार आंध्र प्रदेश की राजधानी के विकास के लिए इस वित्त वर्ष और भविष्य के वर्षों में 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था करेगी.
15,000 करोड़ की रकम से चंद्रबाबू नायडू अब अपने सपने को साकार कर पाएंगे. वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘अमरावती’ का सपना पिछले 10 सालों से देख रहे थे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने कहा कि अमरावती का निर्माण चंद्रबाबू नायडू का ड्रीम प्रोजेक्ट है. 10 साल बाद आंध्र प्रदेश नई राजधानी पाएगी, जिसके 15 हजार करोड़ केंद्र देगा.
चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र के इस फैसले की सराहना की और धन्यवाद दिया. चंद्रबाबू नायडू ने अपने शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के लोगों की ओर से मैं पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हमारे राज्य की जरूरतों को पहचानने और वित्त वर्ष 24-25 के केंद्रीय बजट में राजधानी, पोलावरम, औद्योगिक नोड्स और आंध्र प्रदेश में पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए धन्यवाद देता हूं. केंद्र से यह समर्थन आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में एक लंबा रास्ता तय करेगा. मैं आपको इस प्रगतिशील और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले बजट की प्रस्तुति के लिए बधाई देता हूं.”
जहां एक तरफ केंद्र सरकार के इस फैसले से टीडीपी के नेता खुश नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष ने सरकार पर तंज कसा कि ये सिर्फ सरकार बचाने के लिए ये योजनाएं दी गई हैं.