Stock Market: पार्लियामेंट में बजट 2024 पेश होने के बाद से ही बाजार की रौनक लगातार गायब सी नजर आ रही है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने नकारात्मक क्षेत्र में शुरुआत की. आज घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट लेकर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ओपनिंग टाइम सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 542.41 अंक लुढ़ककर 79606.47 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 173 अंक फिसलकर 24240.50 के स्तर पर ट्रेड की शुरुआत की.
व्यापक सूचकांक निगेटिव क्षेत्र में खुले. बैंक निफ्टी इंडेक्स 554.70 अंक फिसलकर 50,762.30 के स्तर पर खुला. शेयर मार्केट में यह गिरावट सरकार द्वारा 2024-25 के बजट में प्रतिभूति लेनदेन कर और अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद वित्तीय और बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली के वजह से हुई.
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स
ट्रेडिंग के शुरुआत में निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, नेस्ले, टाटा मोटर्स और एचयूएल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, हिंडाल्को, टाटा स्टील और श्रीराम फाइनेंस नुकसान में रहे. गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.12 प्रतिशत की गिरावट लेकर 77.37 डॉलर पर ट्रेड कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.34 प्रतिशत की गिरावट लेकर 81.43 डॉलर पर ट्रेड कर रही हैं.
ये भी पढ़ें :- Japan Population: तेजी से घट रही जापान की जनसंख्या; सरकार ने उठाए ये कदम; जानिए आबादी