‘मेरा लक्ष्य पदक जीतना…, जानिए पेरिस ओलंपिक को लेकर और क्या बोलीं पीवी सिंधु

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत कल यानी 26 जुलाई से होने जा रही है. इस बार पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने गए 117 भारतीय एथलीट के दल में कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जो अपने इवेंट्स में पदक जीतने के प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं. इस बार ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या भी दोहरे अंक में पहुंचने की उम्मीद है. पिछले बार भारत ने ओलंपिक में कुल 7 मेडल अपने नाम किए थे, जो भारत का एक ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

इस बीच ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक वह ओलंपिक के इतिहास में 2 बार पदक जीतने में कामयाब हो चुकी हैं. पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था वहीं उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक को अपने नाम किया था. इस बीच पेरिस ओलंपिक में भी उनसे मेडल की उम्मीद भारतीयों ने लगा रखी है. अगर वह पदक जीतने में कामयाब होती हैं तो वह ओलंपिक में तीन पदक जीतने वालीं पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी.

जानिए क्या बोलीं पीवी सिंधू

स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इन दिनों पोर्टे डे ला चैपल एरिना में अभ्यास कर रही हैं. पेरिस ओलंपिक में अपनी तैयारियों को लेकर पीवी सिंधू ने पीटीआई भाषा को एक साक्षात्कार दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पदक जीतना मेरा लक्ष्य है. यह पहला हो या दूसरा या फिर तीसरा यह मायने नहीं रखता. मैंने दो पदक जीते हैं और मैं तीसरे पदक के बारे में सोच कर खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहती हूं. जब भी मैं ओलंपिक में भाग लेती हूं तो वह मेरे लिए नया ओलंपिक होता है. इसलिए मैं जब भी ओलंपिक में खेलने के लिए उतरती हूं तो मेरा लक्ष्य पदक जीतना होता है. उम्मीद है कि मैं जल्द ही हैट्रिक पूरी करूंगी.

पेरिस ओलंपिक के लिए कैसी है पीवी सिंधू की तैयारी

ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए सिंधु पेरिस पहुंची है. हालांकि, पेरिस पहुंचने से पहले पीवी सिंधू ने जर्मनी के सारब्रुकेन में स्पोर्टकैंपस सार में अभ्यास किया. वहीं, पेरिस की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने के लिए पीवी सिंधू ने अपने लिए एक हाइपोक्सिक चैंबर (कम ऑक्सीजन) बनवाया जिसमें वह कुछ दिनों तक वहीं सोईं. पीवी सिंधू ने बताया कि अभ्यास के लिए वह अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर नहीं जा सकती थी. उन्होंने बताया कि मेरे पास बहुत अधिक समय नहीं था और इसलिए मैंने सोचा कि कहीं और जाने से बेहतर होगा कि यहीं उस तरह की परिस्थितियां तैयार की जाएं.

यह भी पढ़ें: बेहद खास होगा ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का नजारा, अलग अंदाज में नजर आएगा भारतीय दल

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This