पटियालाः कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी संज्ञान में आती है, जिनके बारे में मन सोचने को विवश हो जाता है. कुछ इसी तरह की घटना पंजाब के पटियाला से आ रही है. यहां सिगरेट का धुआं एक किशोर के लिए काल साबित हो गया. मुंह पर धुआं छोड़ने का विरोध करने पर चाकू से वार कर उसका कत्ल कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच करते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
साहिल ने किया था सिरगेट का धुआं मुंह पर मारने का विरोध
गांव कामी खुर्द निवासी मृतक साहिल के भाई हर्ष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसका छोटा भाई साहिल (17 वर्ष) अपने पड़ोसी सुखविंदर सिंह के साथ उनके दोस्त हर्ष निवासी गांव ऊंटसर के घर रात माता की चौकी पर गए थे. देर रात दो बजे वह, साहिल व सुखविंदर सिंह तीनों हर्ष के घर के बाहर थे. जहां पहले से ही आरोपी गुरध्यान सिंह खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था. आरोपी ने अपनी सिगरेट का धुआं साहिल के मुंह पर मारा. इस पर साहिल ने विरोध जताया, तो आरोपी गाली-गलौच करने लगा.
विवाद के दौरान साहिल पर किया चाकू से वार
मामला शांत होने की बजाय बढ़ता ही गया और हाथापाई शुरु हो गई. दोनों को उलझता देख हर्ष व सुखविंदर सिंह इनको छुड़ाने लगे. इसी दौरान आरोपी गुरध्यान सिंह ने जेब से चाकू निकाल कर साहिल की बाईं जांघ और छाती में दाईं तरफ कई वार कर दिया. खून से लथपथ साहिल जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला.
चाकू से घायल किशोर ने अस्पताल में तोड़ा दम
घायल साहिल को उसके दोस्त मोटरसाइकिल पर लेकर पास के अस्पताल ले पहुंचे. जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान साहिल की मौत हो गई. पीडित परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घन्नौर के डीएसपी बूटा सिंह ने वारदात की पुष्टि करते कहा कि संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी फिलहाल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. टीमें बनाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आरोपी गुरध्यान सिंह गांव ऊंटसर का रहने वाला है. बहोत जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.