Paris Olympic के लिए पीएम मोदी ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं, कहा- हर एथलीट भारत का गौरव

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है. ओपनिंग सेरेमनी में शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल 117 सदस्यीय भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे. इस दौरान पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्‍होंने हर एथलीट भारत का गौरव बताया. बता दें कि ओलंपिक में पेरिस की 206 देशों के 6500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने नाव के सहारे परेड ऑफ नेशंस में हिस्सा लिया.

पेरिस ओलंपिक में 117 सदस्यीय भारतीय दल में से 78 सदस्य शामिल हुए. दरअसल, भारत ने टोक्यो ओलंपिक में सात मेडल जीते थे, जो ओलंपिक इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. ऐसे में अब देखना ये होगा कि इस साल भारतीय टीम क्‍या कमाल करती है. फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा मिशन मेडल टैली में दोहरे अंक में पहुंचना और एक से अधिक गोल्ड मेडल जीतना है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक एथलीट को ‘भारत का गौरव’ कहा और उम्मीद जताई कि वो खेल की सच्ची भावना को अपनाएं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. हर एथलीट भारत का गौरव है. वे सभी चमकें और खेल की सच्ची भावना को अपनाएं, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें.”

केंद्रीय खेल मंत्री ने दी बधाई

वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी सभी एथेलीटों को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्स के जरिए बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि “ओलंपिक में भारतीय दल वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”

प्रशंसकों का उत्साह चरम पर

मनसुख मंडाविया ने कहा कि एथेलीटों के साथ ही पेरिस ओलंपिक को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है. उन्‍होंने कहा कि भारतीय दल में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण है, जो बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ने का माद्दा रखते हैं. इस बार देशवासियों को अपने खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

इसे भी पढ़ें:-रूस के बाद पीएम मोदी करेंगे यूक्रेन का दौरा, जानिए क्यों अहम है ये यात्रा

 

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This