केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने CRPF के 86वें स्थापना दिवस पर जवानों को दी शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने सीआरपीएफ (CRPF) के 86वें स्थापना दिवस के मौके पर जवानों को शुभाकामनाएं दीं. जेपी नड्डा ने देश की सुरक्षा में तत्पर रहने वाली सीआरपीएफ के समर्पण और प्रतिबद्धता को सराहा. उन्होंने एक्स पर पोस्‍ट लिखा, ‘‘सीआरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर, मैं हमारे बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. विभिन्न क्षेत्रों में हमारे राष्ट्र की रक्षा में आपका अटूट समर्पण और प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है. आपकी सेवा हमारे देश की सुरक्षा सुनिश्चित करती है और हम आपके बलिदान और अथक प्रयासों के लिए बहुत आभारी हैं. जय हिन्द’’.

आजादी से पहले 1939 में हुई CRPF की स्थापना

बता दें कि सीआरपीएफ की स्थापना आजादी से पहले 1939 में हुई थी. तब इस बल का नाम क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस था. आजादी के बाद 28 दिसंबर, 1949 को संसद में एक अधिनियम लाकर इस बल का नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल किया गया. तत्‍कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल ने देश की बदलती जरूरतों पर इस बल से एक बहुआयामी भूमिका की जो कल्‍पना की थी, उसे साल 1959 में चीनी हमले का जोरदार जवाब देते हुए इस बल ने साकार भी किया. आजादी के बाद देसी रियासतों को भारत सरकार के अधीन लाना भी सीआरपीएफ की जिम्मेदारी में दिया गया. जूनागढ़, हैदराबाद, कठियावाड़ और कश्मीर जैसी रियासतों को भारत में शामिल कराने में इस बल की बड़ी भूमिका. इसके साथ ही राजस्‍थान, कच्‍छ और सिंध सीमाओं में घुसपैठ की जांच में सीआरपीएफ ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई.

सीआरपीएफ ने देश के लिए दिया सर्वोच्‍च बलिदान

आजादी के बाद कई सालों तक यह फोर्स जम्‍मू-कश्‍मीर में पाकिस्‍तानी सीमा पर तैनात रही. सीआरपीएफ ने 21 अक्टूबर 1959 को चीन के हमले को नाकाम करते हुए देश के लिए सर्वोच्‍च बलिदान दिया. इस बलिदानियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्‍मृति दिवस मनाया जाता है. इस बल ने 1962 में चीनी आक्रमण के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना को महत्पूर्ण सहायता प्रदान की. इस आक्रमण में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा, 1965 और 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध में भी सीआरपीएफ ने भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चीनी सेना का सामना किया था.

CRPF ने त्रिपुरा-मणिपुर में उग्रवादियों का किया सफाया

CRPF के जवानों ने 1970 के दशक में त्रिपुरा और मणिपुर में हुई शांति भंग के दौरान कई सालों तक अभियान चला कर इलाके से उग्रवादियों का सफाया कर दिया. इसके अलावा, 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले को सीआरपीएफ के जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए नाकाम कर दिया था. संसद पर हुए हमले के दौरान सीआरपीएफ और आतंकवादियों के बीच 30 मिनट तक फायरिंग हुई थी, जिसमें पांच आतंकवादियो को मार गिराया गया था.

यह भी पढ़े: CRPF का 86वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This