Bank Holiday in August: अगस्त महीने की शुरुआत आज से हो गई है. अगर आप इस महीने बैंक से जुड़े किसी काम को करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. अगस्त के महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी समेत कई अन्य त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में इन त्योहारों पर बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में अगर किसी काम के सिलसिले में आप अगस्त के महीने में बैंक जाने की सोच रहे हैं तो पहले ही जान लीजिए इस महीने कितने दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. बैंकों की छुट्टियों के बारे में अगर आपको जानकारी होगी तो आप आसानी से अपने काम प्लान कर पाएंगे.
RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
आपको बता दें हर महीने की शुरुआत से पहले आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया छुट्टियों की लिस्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करता है. इस बार भी आरबीआई ने छुट्टियों का शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. पूरे देश में सभी बैंक 15 अगस्त 2024 को एकसाथ बंद रहेंगे. वहीं, महीने में हर संडे और दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से छह दिन बैंकों पर ताला रहेगा. वहीं, अन्य त्योहारों के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक 7 दिन और बंद रहेंगे. आइए आपको बताते हैं कहां कब बंद रहेंगे बैंक…
यह भी पढ़ें: What is Cloudburst: कब और कैसे फटते हैं बादल? जानिए क्या है क्लाउडबर्स्ट
यहां देखिए अगस्त महीने की छुट्टियों की लिस्ट
- 3 अगस्त, 2024: केर पूजा (अगरतला)
- 4 अगस्त, 2024: रविवार (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
- 8 अगस्त, 2024: टेंडोंग लो रम फैट (गंगटोक)
- 10 अगस्त, 2024: दूसरा शनिवार (सभी जगह बैंकों की छुट्टी)
- 11 अगस्त, 2024: रविवार (हर जगह बैंक की छुट्टी)
- 13 अगस्त, 2024: देशभक्त दिवस (इम्फाल)
- 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस (सभी जगह बैंकों की छुट्टी)
- 18 अगस्त, 2024: रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
- 19 अगस्त, 2024: रक्षा बंधन (अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और अन्य स्थान)
- 20 अगस्त, 2024: श्री नारायण गुरु जयंती (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
- 24-25 अगस्त, 2024: चौथा शनिवार-रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
- 26 अगस्त, 2024: जन्माष्टमी (लगभग सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी)
द प्रिंटलाइंस-