US Presidential Election 2024: अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति के चुनाव होंगे. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला होने जा रहा है. अमेरिका में चुनावी प्रचार अभियान काफी तेज हो गया है. इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को निशाने पर लिया है.
ट्रंप ने एक चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह निर्वाचित हुईं, तो ‘‘अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति साबित होंगी.” ट्रंप के इस बयान पर हैरिस बौखला गईं. हालांकि, अभी तक की जानकारी के अनुसार उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
कमला हैरिस हैं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार
जानकारी दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है. वहीं, उन्होंने उपराष्ट्रपति हैरिस का समर्थन इस चुनाव के लिए किया है. उपराष्ट्रपति हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी हैं. इस बात का ऐलान अधिकारिक तौर पर कमला हैरिस ने भी कर दिया है.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को आव्रजन और गर्भपात के मुद्दों पर जरूरत से ज्यादा उदार बताया. ट्रंप ने हैरिस को अमेरिकी इतिहास में सबसे अक्षम, अलोकप्रिय और घोर वामपंथी उपराष्ट्रपति बता डाला.
कमला हैरिस पर बरसे ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर कमला हैरिस चुनी जाती हैं, तो वह अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति साबित होंगी. सीनेट सदस्य के रूप में हैरिस पूरे सीनेट में सबसे घोर वामपंथी डेमोक्रेट नेताओं में पहले नंबर पर थीं.
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमारा काम समाजवाद को हराना है, मार्क्सवाद, साम्यवाद को हराना है, गिरोहों और अपराधियों तथा मानव तस्करों, महिला तस्करों को हराना है. इसका मतलब है कि कमला हैरिस को भारी बहुमत से हराना है. हम इस बार नवंबर में बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीख का ऐलान, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे विक्रमसिंघे