Smallest Drone: इस देश ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा ड्रोन, अनिश्चितकाल तक उड़ने में सक्षम; जानिए खासियत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Smallest Drone: आज के समय में ड्रोन की उपयोगिता हर क्षेत्र में बढ़ गई है. इसका इस्तेमाल सैन्य से लेकर कृषि तक हर क्षेत्र में हो रहा है. ड्रोन की बढ़ती डिमांड के बीच इस पर हर रोज नए-नए अविष्कार होते रहते हैं. इसी क्रम में चीनी शोधकर्ताओं ने एक अनोखा ड्रोन बनाया है, जिसका वजन महज 4 ग्राम है. चीनी शोधकर्ताओं का दावा है कि ये ड्रोन अनिश्चित काल तक उड़ान भरने में सक्षम है यानी जितना चाहो उतना उड़ाओ.

जानिए इस ड्रोन की खासियत

बता दें कि चीन द्वारा तैयारी किए गए इस ड्रोन में इलेक्ट्रोस्टैटिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. जिसका वजन केवल 1.52 ग्राम है. खास बात यह है कि चीन का ये ड्रोन सोलर सेल से चलता है. इसमें लगे सोलर सेल 4.5V की ऊर्जा पैदा करते हैं. जिसके चलते यह अनिश्चित काल तक उड़ान भर सकता है. इसमें पारंपरिक ड्रोन की तुलना में 2 से 3 गुना बेहतर लिफ्ट-टू-पावर क्षमता है.

अनिश्चितकाल तक उड़ने में सक्षम

दरअसल, ड्रोन के साथ सबसे बड़ी समस्या यही रही है कि ये देर तक उड़ान नहीं भर सकते. 10 ग्राम हल्के ड्रोन को भी अधिकतम केवल 10 मिनट तक की हवा में उड़ाया जा सकता है. लंबे बैकअप के लिए ड्रोन को बड़ा और काफी वजनी बनाने की जरूरत पड़ती है. वहीं, इस 4 ग्राम हल्के ड्रोन को आप अनिश्चितकाल तक उड़ा सकते हैं. क्योंकि इसमें लगे सोलर सेल से ये चॉर्ज होता रहेगा. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि ड्रोन में रिचार्जेबल बैटरी जोड़ी जा सकती है. जिससे ये आसमान में लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम है.

जानकारी के मुताबिक, चीनी शोधकर्ताओं ने जो 4 ग्राम का ये ड्रोन डेवलप किया है. यह अपने खास सोलर पैनल की मदद से बहुत लंबे समय तक आसमान में उड़ान भर सकता है. इसीलिए भविष्य में चीन का ये हल्का और किफायती ड्रोन बहुत बेहतर साबित हो सकता है.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This