US News: अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने नवंबर में होने वाले आम चुनाव में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए नामांकन भर दिया है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा व उनकी पत्नी ने यह कहते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनका समर्थन किया कि उनकी दोस्त अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति होंगी. बराक ओबामा ने कमला हैरिस को लेकर ‘एक्स’ पर लिखा,”इस महत्वपूर्ण क्षण में हम यह सुनिश्चित करने के लिए सबकुछ करेंगे कि वह नवंबर में चुनाव जीतें. हमें उम्मीद है कि आप हमसे जुड़ेंगे.
कमला ने बराक ओबामा और उनकी पत्नी को दिया धन्यवाद
कमला हैरिस ने समर्थन के लिए बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेन ओबामा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके समर्थन के बहुत मायने हैं. हैरिस ने एक्स पर लिखा, “आज मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा करते हुए फॉर्म पर हस्ताक्षर किए.” हैरिस ने हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया और कहा, हमारे लोगों द्वारा संचालित चुनाव प्रचार अभियान की जीत होगी. वहीं, हैरिस के पति डगलस एमहॉफ ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, यह काम पर लगने का समय है, इस समय हम यही कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: US News: डोनाल्ड ट्रंप ने ईसाई मतदाताओं से सबकुछ ठीक करने का किया वादा, जानिए क्या कहा…