सावन की शिवरात्रि पर करें ये उपाय, सुख-समृद्धि और अक्षय फल की होगी प्राप्ति

हिंदू धर्म में भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है.

इस पावन माह में शिव भक्ति अपने आराध्य की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं और जलाभिषेक करते हैं.

सावन माह में शिवरात्रि का भी विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से सुख-समृद्धि और अक्षय फल की प्राप्ति होगी.

इस बार सावन माह में शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 को पड़ रही है. इस दिन लिंगाष्टकम स्तोत्र का पाठ करें.

सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को हलवा, ठंडाई, खीर, लस्सी, सफेद बर्फी, मालपुआ का भोग लगाएं. दूध से बनी चीजें भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय हैं.

शिवरात्रि की रात शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाएं और 'ॐ नमो भगवते रुद्राय नम:' मंत्र का जाप करें. साथ ही शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें. इससे धन-संपत्ति की सारी समस्याएं दूर होती हैं.

शिवरात्रि के दिन प्रदोष काल में जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इससे व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)