WhatsApp पर स्टेटस के लिए आ रहा नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम?

व्हाट्सएप स्टेटस के लिए नया फीचर ला रहा है. इससे स्टेटस में खुद ग्रेडिएंट फिल्टर लग जाएगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप जल्द ऐसा कर सकता है. 

इस फीचर से यूजर के स्टेटस अपडेट में ऑटोमैटिकली ग्रेडिएंट फिल्टर लग जाएगा. फिलहाल, ये फीचर एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर उपलब्ध है. इस ऐप के 2.24.15.11 वर्जन पर एक्सेस किया जा सकता है.

इस फीचर के जरिए आप किसी तरह की फोटो या वीडियो वाला स्टेटस अपडेट कर लेंगे. अपडेट के बाद ऐप के किनारे पर खुद एक ग्रेडिएंट फिल्टर लग जाएगा. 

ये फिल्टर उस फोटो या वीडियो के रंग के हिसाब से मैच करेगा. इससे स्टेटस का लुक भी बहुत अच्छा हो जाएगा. 

आप इस फीचर को चेक भी कर सकते हैं. इस फीचर को चेक करने के लिए आप अपने स्टेटस पर 1:1 फोटो फॉमेट यानी स्क्वायर फॉर्मेट में एक फोटो डाल सकते हैं. 

अगर फोटो के किनारे पर रंगीन धुंधलापन दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब आपके फोन में ये फीचर आ गया है. 

ये रंगीन धुंधलापन फोटो या वीडियो के रंग से मिलता-जुलता होगा, जिससे फोटो और बैकग्राउंड के बीच का अंतर कम दिखाई देगा और फोटो पर ज्यादा ध्यान जाएगा.

व्हाट्सएप एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जो यूजर्स को किसी भी मैसेज को अलग-अलग भाषाओं में ऑटोमेटिकली ट्रांसलेट करने की सुविधा देगा. 

मलतब कि अगर कोई आपको दूसरी भाषा में मैसेज भेजेगा, तो आप उसे आसानी से अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके पढ़ सकेंगे.