दुनिया में किसने लाया था एग्जाम का कांसेप्ट, किस देश ने की थी इसकी शुरुआत; यहां जानिए हर सावल का जवाब

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Who Invented Exams: चाहे स्कूल हो या नौकरी, जिंदगी के हर पड़ाव पर एग्जाम देना पड़ता है. एग्जाम शब्द सुनकर ही डर सा लगने लगता है, क्योंकि हमारा पूरा फ्यूचर इसी पर डिपेंड है. बिना परीक्षा के ना हम अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं और ना ही अच्छी नौकरी पा सकत हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लोगों को सबसे ज्यादा डराने वाले एग्जाम का कांसेप्ट आखिर कहां से आया और किसने इसकी शुरुआत की? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको यहां देते हैं इस सवाल का जवाब…

Exam stress: How students can deal with exam stress and anxiety

बता दें कि परीक्षा जैसे डरावने शब्द का कांसेप्ट हेनरी फिशेल ने लाया था. ये अमेरिका के बिजनेसमैन थे. हेनरी फिशेल ने सबसे पहले सामान्य ज्ञान की जानकारी को चेक करने के लिए छात्रों का टेस्ट लिया था.

Who invented exams know about origin and inventor of exams | एग्जाम की खोज किसने और कब की? यहां जानिए पूरी कहानी.. | TV9 Bharatvarsh

इसके बाद एग्जाम को बड़े स्तर पर लागू करने वाला देश चीन था. दुनिया की पहली परीक्षा चीन ने आयोजित की थी. इस एग्जाम का नाम दि इंपीरियल एग्जामिनेशन था.

Exams & Testing: Why Do We Need it? - Oxford Learning

चीन सरकार में इस एग्जामिनेशन के जरिए ही अफसर की पोस्ट पर काम करने के लिए लोगों को चुना जाता था. वहीं, चीन के बाद इंग्लैंड ने साल 1806 में सिविल सर्विस एग्जाम की शुरुआत की.

Free Photo | Focused students using tablet and discussing information

इसके बाद 19वीं सदी के अंत तक ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एग्जाम को एक स्टैंडर्ड प्रोसेस माना गया.

Premium Photo | Group of students is taking exams on a subject in the class Created with Generative AI technology

वहीं, भारत में एग्जाम की शुरुआत ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से की गई. ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1853 में सिविल सर्वेंट अपॉइंट करने के लिए परीक्षाओं की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: आज ये भारतीय एथलीट्स देश को कर सकते हैं गौरवान्वित, यहां जानिए 29 जुलाई का शेड्यूल

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This