Chinese aircraft: चीन और ताइवान के बीच तनाव और भी बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच सोमवार की सुबह तकरीबन 6 बजे चीन के 16 विमान, 14 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी और एक जहाज को ताइवान की सीमा के पास देखा गया. इस दौरान ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ताइवान जलडमरूमध्य के पास चीनी सेनाओं की गतिविधि में अचानक से वृद्धि देखने को मिली है.
मंत्रालय ने बताया कि, पीएलए के 13 विमानों ने मध्य रेखा को पार करते हुए ताइवान के उत्तरी, मध्य, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (ADIZ) में प्रवेश किया. फिलहाल ताइवान की सेना स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. ऐसे में उसने घुसपैठ का भी तुरंत जवाब दिया है.
ये कोई असामान्य घुसपैठ नहीं
वहीं, मंत्रालय ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि ताइवान के ADIZ में PLA सैन्य विमानों और जहाजों द्वारा घुसपैठ कोई असामान्य नहीं है, मगर इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है, जो ताइवान और चीन के बीच चल रहे भू-राजनीतिक तनाव को दर्शाता है.
18 PLA aircraft and 14 PLAN vessels operating around Taiwan were detected up until 6 a.m. (UTC+8) today. 13 of the aircraft crossed the median line and entered Taiwan's northern, central, southwestern and eastern ADIZ. We have monitored the situation and responded accordingly. pic.twitter.com/ksZwgBBgoA
— 國防部 Ministry of National Defense, R.O.C. 🇹🇼 (@MoNDefense) July 29, 2024
पहले भी देखे गए थे नौ जहाज
बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने अपने क्षेत्र के पास 9 PLAN जहाजों को देखा था. दरअसल, ताइवान और चीन के बीच हमेशा से विवाद रहा है. क्योकि बीजिंग ताइवान को एक अलग प्रांत के रूप में देखता है और द्वीप पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है, तो वहीं चीन ताइवान पर अपना अधिकार जमाता है.
सैन्य अभ्यास शुरू करेगा ताइवान
हालांकि बढ़ते खतरे को देखते हुए, ताइवान ने 22 जुलाई से हान कुआंग नामक सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. ताइवान जलडमरूमध्य में बढ़ते तनाव के बीच, चीन ने अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है और इस क्षेत्र में लगातार अभ्यास किए हैं.
यह भी पढ़ें:-Bangladesh News: 10 दिनों बाद बांग्लादेश में बहाल हुई इंटरनेट सेवा, 3 दिन तक फ्री रहेगा इतना GB डेटा