हरियाली तीज पर कर लें ये उपाय, शादीशुदा जिंदगी में बनी रहेगी मधुरता

सावन में पड़ने वाली हरियाली तीज का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस साल 7 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी.

हरियाली तीज के दिन सुहागन अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है.

वास्तु शास्त्र में हरियाली तीज को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिन्हें करने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं. आइए जानते हैं...

शास्त्र के अनुसार हरियाली तीज के दिन अपने घर की सफाई अच्छे से करें और कहीं भी गंदगी न रहने दें. इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है.

अगर आपके वैवाहित जीवन में मधुरता नहीं है, तो तीज पर उन चीजों को घर से बाहर कर दें, जो नकारात्मक ऊर्जा फैला रहे हों.

अगर घर में सुखे पौधे हैं, तो तीज से पहले उन्हें घर से हटा दें. इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिसके कारण पति-पत्नी के संबंध खराब होने लगते हैं.

तीज से पहले इस बात का ध्यान रखें कि बेड के सामने खिड़की न हो. वास्तु के अनुसार, बेड के सामने खिड़की होने से रिश्तों में दरार आने लगती है.

तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें और सुहाग के सामान का दान करें. इससे संबंधों में मधुरता बनी रहती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)