Sheikh Yasser Al Habib : कट्टरपंथी मुस्लिम मौलवी शेख यासर अल हबीब 85 साल से वीरान पड़े स्कॉटलैंड के टोर्सा द्वीप को खरीदने की तैयारी में हैं, जिसके लिए बातचीत अंतिम पड़ाव पर चल रही है. इस द्वीप पर शेख यासर स्कूल, अस्पताल और मस्जिद बनवाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, शेख यासर इस द्वीप को एक इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते है, जहां शरिया कानून का पालन किया जाएगा.
बता दें कि 1.6 किलोमीटर लंबा यह द्वीप 85 साल से वीरान पड़ा है, जिसे 15 लाख पाउंड करीब 16.16 करोड़ रुपये में बेचने के लिए पिछले साल ही विज्ञापन निकाला गया था. यहां पड़ोसी द्वीप लुइंग और सेइल से नाव के माध्यम से समुद्र के रास्ते पहुंचा जा सकता है.
इकट्ठा किया 32 करोड़ रुपये का चंदा
एक रिपोर्ट के अनुसार, मौलवी शेख सैन्य शैली का ट्रेनिंग कैंप चलाते हैं. इसके लिए उन्होंने दुनियाभर के मुसलमानों से 32 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाई है. उन्होंने इसका एक वीडियों भी जारी किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर आप इमाम के झंडे तले स्वतंत्र रहना चाहते हैं, जहां रहकर आपको लगे कि यहां सब कुछ शिया मातृभूमि है तो आपको इस प्रॉजेक्ट का समर्थन करना चाहिए. जिसके बाद दुनिया भर के मुस्लिमों को वीजा देने और अपने नए द्वीप पर रहने की इजाजत दी जाएगी.
कुवैत से भागकर यूके में बसा था मौलवी
रिपोर्ट में बताया गया कि 20 साल पहले मौलवी शेख यासर अल हबीब कुवैत से भागकर यूके में बसा थें. इस दौरान उन्हें फुलमेर के मुल्ला के नाम से जाना जाता है. शेख यासर पर शिया और सुन्नी के बीच सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया था. यह मौलवी अमेरिका और कनाडा के बीच भी के इस द्वीप को खरीदना चाहता है, लेकिन उसके पास 80 लाख डॉलर नहीं हैं, जिससे वो ऐसा नहीं कर पा रहा है. वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, मालिक ने कहा है कि वह अपना द्वीप यासर को नहीं बेचेगा, लेकिन शेख यासर को उम्मीद है कि अभी भी द्वीप का मालिक इसे बेचना चाहता है.
इसे भी पढें:-क्यों चीन से नजदीकियां बढ़ा रहा इटली? पीएम मेलोनी ने साइन किया अहम डील, शी जिनपिंग से भी कर सकती है मुलाकात