Britain Knife Attack: ब्रिटेन के साउथपोर्ट शहर में चाकूबाजी, 2 बच्चों की मौत; आरोपी गिरफ्तार

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Britain Knife Attack: ब्रिटेन के उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में सोमवार को बच्चों की एक डांस क्लास में चाकूबाजी की एक बड़ी वारदात हुई. इस वारदात में दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि नौ अन्य लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल चाकू भी बरामद हुई है.

मर्सीसाइड पुलिस के सशस्त्र कर्मियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और चाकू भी जब्त की गई है. आरोपी की उम्र 17 साल बताई गई है. मर्सीसाइड पुलिस ने बताया कि 11:50 BST पर अधिकारियों को हार्ट स्ट्रीट पर स्थित एक संपत्ति पर बड़ी घटना की जानकारी मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया.

पीएम स्टॉर्मर ने की निंदा

इस हादसे पर ब्रिटेन के पीएम ने निंदा की. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के साउथपोर्ट शहर में हुई इस चाकू घोंपने की घटना को ‘भयावह’ कहा है. पीएम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘साउथपोर्ट से भयावह और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, सभी प्रभावित लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.’

घटना के तुरंत बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया. उत्तर-पश्चिमी एंबुलेंस सेवा ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें कई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताते चले कि ब्रिटेन में चाकूबाजी की यह घटना कोई नई नहीं है. यहां इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.

जानिए क्या बोली पुलिस

पुलिस ने इसे बड़ी घटना बताया है लेकिन साथ ही कहा कि जनता के लिए अब कोई खतरा नहीं है. हालांकि, अधिकारियों ने लोगों से हार्ट स्ट्रीट के आसपास के इलाके से दूर रहने का आग्रह किया है. आरोपी घटनास्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर एक गांव में रहता था. एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि उन्होंने सामुदायिक केंद्र हार्ट स्पेस में सात से 10 बच्चों को खून से लथपथ हालत में देखा था.

Latest News

सच्चे इंसान के रूप में जो आपको परिवर्तित करें वही है धर्म: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, धर्म वह नहीं है जो आपको बेहोश करे, धर्म...

More Articles Like This