China News: चाइनीज स्पेसक्राफ्ट का क्या है अंतरिक्ष में सीक्रेट मिशन, चिंता में दुनिया
चीन ने अंतरिक्ष में एक रहस्यमय यान भेजा है, जो दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
दरअसल, किसी को मालूम नहीं है कि ये अंतरिक्ष में क्यों भेजा गया है. बगैर क्रू वाला ये सीक्रेट स्पेसक्राफ्ट रॉकेट बूस्टर से लॉन्च किया गया था.
ये स्पेसक्राफ्ट तीसरा मिशन है. एक्सपर्ट्स की मानें, तो ये गुप्त मिलिट्री एयरफील्ड पर उतरता है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये सीक्रेट स्पेसक्राफ्ट सैटेलाइट्स को मैनिपुलेट कर रहा हो.
विशेषज्ञों की मानें, तो चीन किसी नई तकनीक को टेस्ट कर रहा है. रॉयटर्स से बातचीत के दौरान उन्होंने ये संभावना जताई है कि स्पेसक्राफ्ट को सैटेलाइट वापस लाने के लिए भी यूज किया जा सकता है.
तीसरे मिशन के इस स्पेसक्राफ्ट को जून में एक ऑब्जेक्ट रिलीज करते देखा गया. ये कई किलोमीटर दूर चला गया, फिर वापस कुछ सौ मीटर के भीतर आ गया.
नीदरलैंड की देफ्ट यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में लेक्चरर, मार्को लैंगब्रोएक ने बताया, 'यह तो साफ है कि इसका मिलिट्री इस्तेमाल भी है, उदाहरण के लिए, दुश्मन की वस्तुओं का बारीकी से निरीक्षण करना या उन्हें निष्क्रिय करना.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन इसका नॉन-मिलिट्री यूज भी संभव है. इस तरह की पकड़ और छोड़ने की तकनीक का अनुभव प्राप्त करना अच्छा है.
चीनी सरकार ने इस बाबत कोई खुलासा नहीं किया गया है. जब इस स्पेसक्राफ्ट ने काम करना शुरू किया, तब से उसका कोई फोटो भी नहीं आया है.
वहीं, रूस ने भी हाल में ही कई सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं. इनके बारे में अमेरिकी अधिकारियों को आशंका है कि वह किसी तरह का हथियार हो सकता है. रूस ने आरोपों को खारिज किया है.
जानकारी के अनुसार चीन के इस रहस्यमय स्पेसक्राफ्ट की उड़ान दिसंबर 2023 से शुरू हुई. ट्रैकिंग डेटा की मानें, तो पिछले मिशन में अंतरिक्ष में एक वस्तु को भेजना और वापस लाना था.
बता दें कि इस मिशन को अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था. खास बात ये है कि ये 276 दिनों तक चला था. इस मिशन ने सबसे पहली उड़ान सितंबर 2020 में भरी, जो 2 दिन तक चली.