Entertainment News: अनिल कपूर का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 इस समय लगातार चर्चा में बना हुआ है|. हर दिन बिग बॉस में नए ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं. शो को दर्शकों का प्यार भी खूब मिल रहा है. हाल ही में हुए लास्ट वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस हाउस से दो कंटेस्टेंट विशाल और शिवानी को एविक्ट किया गया. एक इंटरव्यू के दौरान विशाल ने बताया, उस घटना के बाद से वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे. दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे ने साथी कंटेस्टेंट अरमान मलिक की सेकंड वाइफ कृतिका मलिक पर कमेंट किया था, जो अरमान मलिक को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने विशाल को थप्पड़ मार दिया. हालांकि, इस घटना के बाद अरमान को काफी क्रिटिसाइज किया गया. वहीं, अब विशाल पांडे ने थप्पड़ कांड को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा…
मुझे घुटन महसूस होती थी- विशाल पांडे
न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत के दौरान विशाल पांडे ने उन घटनाओं को याद किया, जो पायल मलिक के चौंकाने वाले दावों के बाद सामने आईं. उन्होंने कहा कि इस घटना ने लोगों के उनके प्रति व्यवहार को काफी हद तक बदल दिया. कई लोगों ने शो में उनसे बात करनी बंद कर दी थी. विशाल पांडे ने आगे कहा कि लवकेश कटारिया, सना मकबूल और शिवानी कुमारी को छोड़कर कोई भी मेरे साथ नहीं बैठता था. कोई भी मुझसे बात नहीं करता था. वे मुझे ऐसे देखते थे जैसे मैं कोई राक्षस हूं. ये बहुत मुश्किल था. उन्होंने कहा कि मुझे घुटन महसूस होती थी. मेरे किरदार पर कमेंट किया जाता था.
भविष्य को लेकर थे परेशान
विशाल पांडे ने बताया कि बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट्स ने उन पर ये भी कमेंट किया कि “उनकी वजह से लड़कियों ने छोटे कपड़े पहनना बंद कर दिया है” और “उनके इरादे अच्छे नहीं हैं”. शो के दैरान खुद को लेकर हो रहे इस तरह के रवैये की वजह से विशाल अपने भविष्य को लेकर चिंता में पड़ गए थे. विशाल ने कहा, “जिस दिन ये हुआ, मुझे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया, मेरा करियर खत्म हो गया, मेरे सपने चकनाचूर हो गए. मुझे लगा कि लोग मेरे साथ कोई काम नहीं करेंगा. ये बात परेशान कर रही थी, लेकिन मैंने किसी तरह इसे खुद को संभाला.
मेरा खून खौल रहा था
विशाल पांडे ने स्वीकार किया कि घटना के बाद वो इतने गुस्से में थे कि वह बदले में अरमान मलिक को थप्पड़ मारना चाहते थे. विशाल ने कहा कि मैंने इसके बारे में कई बार सोचा. मुझे हर दिन उसे थप्पड़ मारने का मन करता था. उन्होंने बताया कि मेरा खून खौल रहा था, लेकिन मैं अपने वैल्यूज को जानता हूं, मैं अपनी तमीज को जानता हूं. मैं उसके स्तर तक नहीं गिर सकता. मैं इस शो के महत्व को जानता हूं. मैं लोगों का सम्मान करना जानता हूं.
मेरी मां मेरे इरादे जानती हैं
विशाल पांडे ने आगे कहा कि मैं थप्पड़ की वजह से दुखी नहीं था. बल्कि, मुझे थप्पड़ मारे जाने की वजह से दुखी था. इसने मेरे चरित्र पर सवाल खड़े किए. ये बहुत बुरा था. उन्होंने कहा कि मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं. मैं पीछे नहीं हट सकता. मैं ऐसा ही रहा हूं. मैं खुद से कहता रहा कि मैं मजबूत हूं. जब मैं शो में आया तो मैं बहुत आश्वस्त था. लेकिन, उस घटना के बाद मैं टूट गया. फिर मेरे माता-पिता वीकेंड का वार एपिसोड में आए. चीजें बेहतर हुईं. मैं अपने इरादे जानता हूं. मेरी मां मेरे इरादे जानती हैं. मैं गलत नहीं हो सकता.
यह भी पढ़े: US News: राष्ट्रपति जो बाइडन ने की Kamala Harris की तारीफ, जानिए क्या कहा…